राजगढ़ःस्वास्थ्य शिविर में अव्यवस्थाओं को देखकर सीएमएचओ ने जताई नाराजगी, सुधार के दिए निर्देश
राजगढ़,9 जुलाई (हि.स.)। सीएमएचओ शोभा पटेल ने बुधवार को जिला अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया, जहां एक चिकित्सक और एक नर्स के भरोसे बड़ी संख्या में पहुंची गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही थी, जिसके चलते शिविर की व्यवस्थाएं बिगड़ गईं।
देखकर सीएमएचओ ने जताई नाराजगी, सुधार के दिए निर्देश


राजगढ़,9 जुलाई (हि.स.)। सीएमएचओ शोभा पटेल ने बुधवार को जिला अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया, जहां एक चिकित्सक और एक नर्स के भरोसे बड़ी संख्या में पहुंची गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही थी, जिसके चलते शिविर की व्यवस्थाएं बिगड़ गईं। इस पर सीएमएचओ ने सिविल सर्जन और आरएमओ को स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिलाओं के बैठने के लिए उचित व्यवस्था, शुद्व पेयजल, हवा के लिए कूलर-पंखे और पौष्टिक स्वल्पाहार देने के निर्देश दिए गए। वहीं मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि व्यवस्थाएं पूरी नहीं होती हैं तो तुरंत सीएमएचओ को सूचित करें। इस मौके पर जिला महामारी नियंत्रक डाॅ. महेन्द्र सिंह और जिला मूल्यांकन अधिकारी आनंद भारद्वाज मौजूद रहे। इसके बाद सीएमएचओ डाॅ. पटेल ने जीरापुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया, जहां 36 गर्भवती महिलाओं में से 13 महिलाएं हाईरिस्क चिन्हित की गईं । साथ ही उन्होंने ब्राहम्णगांव में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक