बलरामपुर : पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पाैधाराेपण
बलरामपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था परिसर में 50 से अधिक आम, अनार, जामून, कटहल, गुलमोहर, ऑवला, अमरूद आदि जैसे फलदार एवं छायादार
पॉलिटेक्निक कॉलेज रामानुजगंज में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पाैधाराेपण


बलरामपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था परिसर में 50 से अधिक आम, अनार, जामून, कटहल, गुलमोहर, ऑवला, अमरूद आदि जैसे फलदार एवं छायादार पौधे का रोपण किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी मां के नाम लगाये पौधों की देख-रेख एवं संरक्षण की शपथ ली गई।

कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ एस.पी.मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाया तथा कहा कि पूरी सृष्टि प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है। जीवन में मनुष्य एवं जीव-जन्तु के लिए वायु, जल एवं भोजन की आवश्यकता होती है और ये सभी चीजें हमें पर्यावरण से ही मिलता है। इनके बिना सृष्टि एवं जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इस प्रकृति से हम बहुत कुछ लेते हैं तो हमारा भी प्रकृति के लिए कुछ कर्तव्य है। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस कार्यशाला के दौरान संस्था के व्याख्याता उमा शंकर यादव, राजेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, तथा अन्य सभी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय