हरिद्वार में आयुर्वेदिक महाविद्यालय के कर्मचारियों का तालाबंदी-धरना
हरिद्वार, 9 जुलाई (हि.स.)। ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के कर्मचारी संघर्ष समिति ने वेतन नियमित करने की मांग को लेकर तालाबंदी और धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एकजुट होकर कहा कि जब तक वेतन उनके खातों में नहीं पहुंचता और स्थायी समाधान
तालाबंदी कर प्रदर्शन करते कर्मचारी


हरिद्वार, 9 जुलाई (हि.स.)। ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के कर्मचारी संघर्ष समिति ने वेतन नियमित करने की मांग को लेकर तालाबंदी और धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने एकजुट होकर कहा कि जब तक वेतन उनके खातों में नहीं पहुंचता और स्थायी समाधान नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा। कुलपति और कुलसचिव के अनुरोध को ठुकराते हुए कर्मचारियों ने मांग पूरी होने तक डटे रहने का संकल्प लिया।

धरने को संबोधित करते हुए डाॅ. संजय त्रिपाठी एवं डाॅ. शोभित ने कहा कि धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जब तक पूर्ण रूप से स्थाई समाधान नहीं होता है। आनंदी शर्मा प्रभारी नर्सिंग अधीक्षक, सुनीता तिवारी, बीना मठपाल ने कहा कि अगर बजट जारी भी होता है तो भी धरना प्रदर्शन सांकेतिक रूप में जारी रहेगा। उन्हाेंने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करते हुए कहा कि हम अधिकारी कर्मचारियों की सुध ले और कोई ठोस कार्यवाही करें।

कार्यकारी अध्यक्ष केएन भट्ट आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं के प्रदेश महामंत्री केके तिवारी आयुर्वेदिक फार्मेसी के अध्यक्ष अशोक कुमार उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह मंत्री अजय कुमार ने कहा कि बार-बार कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए हड़ताल करनी पड़ती है जिसका सीधा असर रोगियों पर होता है। हम राजकीय आयुर्वेदिक सेवक हैं और हम नहीं चाहते कि धरना प्रदर्शन करें पर विश्विद्यालय प्रशासन और शासन यह करने ही नहीं देना चाहता है।

प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा उपशाखा अध्यक्ष ताजबर सिंह मंत्री मनीष पंवार उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को स्थाई समाधान चाहिए और ये मांग हमारी लगभग चार वर्ष से है। दो बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिख कर दिया कि अब वेतन नियमित आयेगा किंतु फिर भी कुछ समाधान नहीं हुआ अब तब ही उठेंगे जब स्थाई समाधान होगा।

धरना प्रदर्शन में डाॅ. संजय त्रिपाठी, डाॅ. शोभित, डाॅ. वेद भूषण, डाॅ. अरुण, डाॅ. सीमा जोशी, आनंदी शर्मा, बीना मठपाल नीमा अंजुम ममता के एन भट्ट, अनिल नेगी, समीर पांडे, संध्या रतूड़ी, कमलेश, ब्रिजेश, अशोक चंद्रा, संदीप, सतीश, पप्पू सहदेव, राजू कश्यप विनोद कश्यप, ज्योति नेगी सहित विभिन्न कर्मचारी शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला