मनाली में पशु क्रूरता एक्ट के तहत दो गिरफ्तार
कुल्लू, 09 जुलाई (हि.स.)। थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला बुधवार सुबह उस दौरान सामने आया जब एक ट्रक एचआर 58 सी - 7533 अटल टनल की तरफ से आया और ट्रक चालक जब राइडर
मनाली में पशु क्रूरता एक्ट के तहत दो गिरफ्तार


कुल्लू, 09 जुलाई (हि.स.)। थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला बुधवार सुबह उस दौरान सामने आया जब एक ट्रक एचआर 58 सी - 7533 अटल टनल की तरफ से आया और ट्रक चालक जब राइडर कैफे के समीप पहुंचा तो ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क मार्ग के एक ओर पत्थरों के बीच फंस गया। वहां मौजूद राइडर कैफे में तैनात कर्मचारी मनोहर लाल ने कुछ लोगों को वहां रेस्क्यू के लिए बुलाया तो देखा कि ट्रक में सवार व्यक्ति लोगों को अपनी तरफ आता देख ट्रक से निकल कर भागने लगे।

शक के आधार पर जब ट्रक का तिरपाल उठा कर देखा तो उसमें 5 बैल ओर 3 गाय मौजूद थी जिनके नाक में नुकेल कसी हुई थी। स्थानीय लोगों द्वारा भागते हुए व्यक्तियों को दबोच लिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौका पर पहुंच गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता मनोहर लाल (37) पुत्र रोशन लाल गांव डवरोग डा0 गैहरा त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के ब्यान पर आरोपी सोनू पुत्र इरफान गांव डाकघर नाकुड, सहारनपुर उतर प्रदेश तथा मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद याकुब, मोहल्ला नदीम कलोनी थाना मण्डी सहारनपुर उतर प्रदेश (चालक) के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर शशांक चौहान द्वारा शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह