Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराज्यीय वांछित अपराधी परवेज़ आलम उर्फ पंडित को गिरफ्तार किया है। आरोपित उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में कुल 32 संगीन मामलों में शामिल रहा है। राजस्थान के भरतपुर जिले में दर्ज एक अपहरण और डकैती के मामले में यह पिछले 9 वर्षों से फरार चल रहा था। उस पर 15,000 रुपये का इनाम भी घोषित था।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि परवेज़ आलम दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर के पास आएगा। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके से गिरफ्तार किया।
डीसीपी के अनुसार जांच में सामने आया है कि परवेज़ आलम ड्रग्स का आदी था और अपराध की दुनिया में उसने 2006 में कदम रखा। वह अपने साथियों के साथ मिलकर टैक्सी बुक करता था, फिर ड्राइवर को जहरीला पदार्थ देकर लूटपाट करता और शव को सुनसान जगह फेंक देता था। इसी तरह की वारदात उसने 2011 में निजामुद्दीन (दिल्ली) और 2016 में भरतपुर (राजस्थान) में भी की थी।
परवेज़ आलम पर हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, अवैध हथियार, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट आदि के तहत उत्तर प्रदेश में 26 मामले, दिल्ली में 5 मामले और राजस्थान में एक मामला दर्ज है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी