श्रमिक संगठनों ने नाहन में निकाली रैली, विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
नाहन, 09 जुलाई (हि.स.)। सीटू के आवाहन पर मंगलवार को विभिन्न श्रमिक संगठनों, हिमाचल किसान सभा, मिड-डे मील वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन सहित कई समूहों ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय नाहन में जोरदार प्रदर्शन किया। रैली की शुरुआत कच्चा टैंक ब
सीटू   के बैनर तले किसान सभा सहित अनेक श्रमिक मंडलों ने हल्ला बोल करके किया नाहन  में धरना प्रदर्शन।


नाहन, 09 जुलाई (हि.स.)। सीटू के आवाहन पर मंगलवार को विभिन्न श्रमिक संगठनों, हिमाचल किसान सभा, मिड-डे मील वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन सहित कई समूहों ने अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय नाहन में जोरदार प्रदर्शन किया।

रैली की शुरुआत कच्चा टैंक बस स्टैंड से हुई, जो नारेबाजी करते हुए उपायुक्त सिरमौर के कार्यालय तक पहुंची। वहां प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा।

रैली में शामिल संगठनों की प्रमुख मांगों में श्रमिक संहिता को रद्द करना, आंगनबाड़ी, मिड-डे मील वर्कर्स और आशा कार्यकर्ताओं को नियमित करना और उनका मानदेय बढ़ाना शामिल है। इसके अलावा, किसानों को वन भूमि पर 5 बीघा जमीन देने की मांग भी उठाई गई।

सीटू के महासचिव आशीष कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नया श्रमिक कानून मजदूर विरोधी है और इससे श्रमिकों के हितों को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने यह कानून वापस नहीं लिया और श्रमिकों की मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इसी मुद्दे को लेकर शिलाई में भी प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने सरकार से आंगनबाड़ी, आशा और मिड-डे मील कार्यकर्ताओं का मानदेय सम्मानजनक स्तर पर करने और उन्हें नियमित करने की मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर