शराब दुकान के विरोध में महिलाओं ने खोला मोर्चा, आबकारी विभाग ने मांगी दो दिन की मोहलत
रायगढ़, 9 जुलाई (हि.स.)। जिले के जूट मिल क्षेत्र में संचालित शराब दुकान हटाने को लेकर बुधवार को इलाके की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाएं दुकान के सामने पहुंची और दुकान हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगी। महिलाओं के विरोध की सूचना मिलने पर
शराब दुकान का विरोध करती महिलाएं


रायगढ़, 9 जुलाई (हि.स.)। जिले के जूट मिल क्षेत्र में संचालित शराब दुकान हटाने को लेकर बुधवार को इलाके की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। महिलाएं दुकान के सामने पहुंची और दुकान हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगी। महिलाओं के विरोध की सूचना मिलने पर जूट मिल पुलिस और आबकारी अमला मौके पर पहुंचा औऱ महिलाओं को सलाह देकर किसी तरह शांत कराया गया।

दरअसल बुधवार सुबह जूट मिल क्षेत्र में स्थित पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड में नगर निगम की टीम ने ठेले गुमटियों को उठवा कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। निगम के तोड़फोड़ अभियान के दौरान ही स्थानीय महिलाएं क्षेत्र में संचालित शराब दुकान को हटाने की मांग करने लगी। महिलाएं शराब दुकान के सामने इकट्ठा हो गई और दुकान का विरोध करने लगी। सुबह दुकान भी खोलने नहीं दिया गया l महिलाओं का कहना था कि शराब दुकान की वजह से इलाके में शराब खोरी बढ़ रही है, पति बच्चे शराब पी रहे हैं, परिवार तबाह हो रहा है। उन्होंने कई बार शराब दुकान हटाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं ठेले गुमटी भी शराब दुकान की वजह से ही लग रहे हैं l ऐसे में आज वे इसका विरोध कर रही है। वहीं शराब दुकान के विरोध की सूचना मिलते ही पुलिस व आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची औऱ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को किसी तरह समझाइश देकर शांत कराया तब कहीं जा कर शराब दुकान खुल सकी l

इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी क्रिस्टोफर खलखो ने बताया कि महिलायें औऱ क्षेत्र के लोग शराब दुकान का विरोध कर रहे थे l महिलाओं से दाे दिन का समय मांगा है। दाे दिन बाद इस विषय पर कलेक्टर से चर्चा कर उचित निर्णय लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान