Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 9 जुलाई (हि.स.)। (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम का स्विमिंग पूल को ऑल वेदर पूल में अपग्रेड करने का काम में जारी लेटलतीफी पर सवाल खड़े किए हैं।
साहनी ने कहा कि सन् 2019 में पूल को ऑल वेदर पूल में अपग्रेड करने का काम शुरू किया गया था । 6 साल के लम्बे अंतराल के बाद भी पूल का काम पूरा नहीं हो पाया है। जिस कारण संबंधित खेल गतिविधियां पूरी तरह ठप्प पड़ी है। खिलाड़ीयों को प्रतियोगिताओं की तैयारियों के लिए निजी संस्थानों पर निर्भर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ।
वहीं परियोजना की लागत भी लगातार बढ़ती जा रही है। साहनी ने कहा कि जम्मू के एम्स, आईआईटी , आईआईएम जैसे बड़े संस्थान का निर्माण कार्य पूरा होने के साथ गतिविधियां भी शुरू हो चुकी है मगर एक पूल को आलवैदर पूल में अपग्रेड करने का काम पूरा नहीं हो पा रहा ।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता