Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वॉशिंगटन, 08 जुलाई (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया है। मंगलवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने पुतिन की नीति पर नाराजगी जाहिर करते हुए रूस पर और सख्त प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए।
ट्रंप ने कहा, हमें पुतिन की तरफ से बहुत सी बकवास मिल रही है। वो हर वक्त बहुत अच्छे बनते हैं, लेकिन वह सब बेकार साबित हो रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पुतिन बहुत सारे लोगों की जान ले रहे, अपने सैनिकों की भी और यूक्रेन के लोगों की भी।
इस दौरान सीनेट द्वारा प्रस्तावित रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंधों के बिल को समर्थन देने के एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, मैं इस पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं, लेकिन आगे की योजनाओं पर चुप्पी साधते हुए कहा, क्या हम थोड़ा सरप्राइज नहीं चाहेंगे?
ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका यूक्रेन को और अधिक ‘रक्षात्मक हथियार’ भेजेगा। पेंटागन ने इस पर “सामर्थ्य समीक्षा” शुरू कर दी है।
इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ब्रिटिश संसद को संबोधित करते हुए यूक्रेन को समर्थन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, हम आखिरी क्षण तक संघर्ष करेंगे ताकि युद्धविराम हो और एक स्थायी शांति स्थापित हो। यूक्रेन में हमारे साझा सिद्धांत और सुरक्षा दांव पर लगे हैं।
उधर, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा है कि रूस आगे की बातचीत के लिए यूक्रेन से तारीखों के प्रस्ताव का इंतजार कर रहा है। साथ ही, रूस ने बीते दिन यूक्रेन के ड्निप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र के डाचने गांव पर कब्जे का दावा किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय