लेबर कोड वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों का प्रदर्शन
हल्द्वानी, 9 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच द्वारा बुलाई गई 9 जुलाई 2025 की देशव्यापी आम हड़ताल करते हुए हड़ताल के समर्थन में बुधपार्क हल्द्वानी में हल्द्वानी की तमाम ट्रेड यूनियनों और जन संगठनों द्वारा विशाल प्रदर्
मजदूर विरोधी लेबर कोड वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों ने किया प्रदर्शन


हल्द्वानी, 9 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन मंच द्वारा बुलाई गई 9 जुलाई 2025 की देशव्यापी आम हड़ताल करते हुए हड़ताल के समर्थन में बुधपार्क हल्द्वानी में हल्द्वानी की तमाम ट्रेड यूनियनों और जन संगठनों द्वारा विशाल प्रदर्शन और जनसभा का आयोजन किया गया।

हड़ताल में शामिल संगठनों में ऐक्टू, बीमा कर्मचारी संघ, उत्तराखण्ड बैंक इंप्लॉइज यूनियन, उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन, प्रगतिशील भोजनमाता संगठन, सनसेरा श्रमिक यूनियन, अखिल भारतीय किसान महासभा, बीएसएनल ठेका मजदूर यूनियन, भाकपा माले, एम आर एसोसिएशन, पछास, जनवादी लोक मंच, पेंशनर्स कर्मचारी संघ, प्रगतिशील महिला एकता मंच, जन मैत्री संगठन आदि के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रदर्शन के बीच में आई भारी बारिश के बावजूद जनसभा जारी रही और लोग डटे रहे।

बुधपार्क में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि, यह हड़ताल लेबर कोड के विरोध में है, जो मोदी सरकार की कॉर्पोरेट-परस्त नीतियों का हिस्सा हैं और मजदूरों के मौलिक लोकतांत्रिक अधिकारों - जैसे संगठन बनाने और सामूहिक संघर्ष करने कृ पर सीधा हमला हैं।

यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि, तीसरे कार्यकाल में भाजपा सरकार जिस तरह तेजी से बैंक, बीमा, रेलवे समेत रक्षा जैसे रणनीतिक क्षेत्रों के निजीकरण और सामाजिक-आर्थिक अधिकारों पर हमले को आगे बढ़ा रही है, वह बहुत ही चिंताजनक है। जब इन जन विरोधी नीतियों खिलाफ लोग आवाज उठा रहे हैं तो सरकार मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करने वाली आवाजों को दबाने की कोशिश कर रही है। कार्यक्रम के पश्चात उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन और प्रगतिशील भोजनमाता संगठन द्वारा वेतन, पेंशन, सुरक्षा और सम्मान की मांगों के संबंध में अलग अलग ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया।

हड़ताल में ऐक्टू के राष्ट्रीय सचिव व उत्तराखण्ड प्रदेश महामंत्री के के बोरा, बीमा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, उत्तराखण्ड बैंक इंप्लॉइज यूनियन के जिला सचिव योगेश पंत, उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष रिंकी जोशी, प्रगतिशील भोजनमाता संगठन की महासचिव रजनी जोशी, किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, सनसेरा श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष दीपक कांडपाल, बीएसएनल ठेका मजदूर यूनियन के प्रांतीय उपसचिव ललतेश प्रसाद, प्रगतिशील महिला एकता मंच की अध्यक्ष बिंदु गुप्ता, पछास के महेश आदि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता