Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा, बिहारशरीफ 9 जुलाई (हि.स.)। नालंदा जिले के नुरसराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जगदीश पूरी तियारी पंचायतों में रिक्त पड़े पदों के लिए बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण रुप से सम्पन्न हो गया। प्रखंड के पंचायतों में हो रहे उपचुनाव में चार बूथों पर सरपंच पद एवं पंचायत समिति सदस्य पद और तियारी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में वार्ड सदस्य पद के लिये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया। सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे।
अनुमंडल पदाधिकारी नितिन वैभव काजले ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल दो पंचायतों में हुए उप चुनाव में कुल 6 हजार 577 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। सभी जगहों पर मतदान के लिये ईबीएम का उपयोग हुआ।
बता दें कि मतदान को लेकर डीए सहित जिले के अन्य पदाधिकारी सभी बूथों पर चुनाव का जायजा लेने के लिए दिन भर सक्रिय रहे। इस अवसर पर किसी अप्रिय बारात की सूचना नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे