Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने विगत दिवस जनपद पंचायत ओड़गी अंतर्गत ग्राम पंचायत चपदा के पंडोपारा का औचक निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पंडो परिवारों की मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन किया था। ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या का जिक्र किया और उन्होंने बताया था कि स्थल के दो हैंडपंप खराब है। पेयजल व्यवस्था के मद्देनजर कलेक्टर ने इसे तुरंत संज्ञान मे लिया और मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देश के अनुपालन मे पीएचई विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए आज बुधवार को ग्राम पंचायत चपदा के पंडोपारा स्थित दो हैंडपंपों का सुधार कार्य कराया गया। वर्तमान में दोनों हैंडपंप चालू स्थित हैं, इस पहल से पंडो समाज के लगभग 35 परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से व आसपास के क्षेत्रवासियों को भी लाभ मिल रहा है। पंडो पारा में कुल 30 पंडो परिवार निवासरत हैं, जिनकी कुल जनसंख्या लगभग 94 है। इस कार्य के लिए ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन तथा ग्राम पंचायत का आभार व्यक्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय