Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 09 जुलाई (हि.स.) । मंडी जिला में हाल ही में बादल फटने की घटनाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई और अनेक घर, दुकानें व मवेशी बह गए। इस आपदा के बीच सेवा भारती के कार्यकर्ता राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। सेवा भारती ने थुनाग सराज में अपना बेस कैंप सेवा कार्य के लिए खोल रखा है जिसमें आपदा से पीड़ित लोगों के लिए उचित राहत सामग्री प्रदान की जा रही है ।
सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के प्रांत संगठन मंत्री राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम दूरदराज क्षेत्रों में जाकर लोगों की हर प्रकार से मदद कर रही है । जिन लोगों को जिस भी प्रकार की मदद की दरकार है उसे उस प्रकार की मदद मिल रही है। उन्होंने बताया कि सेवा भारती हिमाचल प्रदेश की ओर से तीन किट बनाए गए हैं, जिसमें एक किट में राशन, दूसरी कीट में बर्तन और तीसरी कीट में दवाइयां के साथ कपड़े शामिल है । उन्होंने आम लोगों से कहा है कि इस आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश सेवा भरती जो आपदा के समय में सबके साथ खड़ी रहती है की मदद करें ताकि उन जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक सामान पहुंच सके जिसकी उन्हें जरूरत है।
उन्होंने बताया कि सेवा भारती के कार्यकर्ता पैदल चलकर पीड़ितों के पास पहुंचकर उनकी सहायता कर रहे हैं। आज सेवा भारती ने ग्राम पंचायत बाड़ा और रेस्ट हाउस में शरण लिए प्रभावित परिवारों को भोजन, राशन और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की। यह सेवा न केवल जरूरतमंदों को सहारा दे रही है, बल्कि समाज में सेवा, करुणा और सहयोग की भावना को भी मजबूती प्रदान कर रही है। जंजैहली के करोल गांवों में भी नाै परिवारों को सेवा कीट का वितरण किया। इसके अलावा कंबल 270, तिरपाल 175 व अन्य तीन प्रकार की किटें प्रभावित परिवारों को दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा