Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेल राज्य मंत्री ने गिनाई रेलवे की उपलब्धियां
जोधपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि अगले दो साल में रेल मंत्रालय नंबर वन होगा। पूरे देश में 1300 विश्व स्तरीय अमृत स्टेशन तैयार हो रहे हैं। यह बात उन्होंने जोधपुर आने पर एयरपोर्ट से मीडिया से कही। वह बुधवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने जोधपुर आए थे।
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आज हाइवे की बात होती है, जो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बनाए हैं। उसी तरह दो साल में रेल मंत्रालय नंबर वन होगा। रेलवे का काम नजर आने लगेगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में अच्छा काम रहो रहा है। रेल मंत्री वैष्णव का प्रधानमंत्री से स्नेह और अन्य विभागों से समन्वय बेहतर है। इस कारण आज रेलवे का बजट दो लाख करोड़ से ज्यादा का है। रेल राज्य मंत्री के साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारी भी जोधपुर आए। एयरपोर्ट से रातानाडा स्थित रेल मंत्री के आवास पहुंचकर उनके पिता के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की।
दुकान पर खाया मिर्ची बड़ा
रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने जोधपुर प्रवास के दौरान जालोरी गेट चौराहा स्थित नमकीन की एक दुकान पर मिर्ची बड़ा खाया। इस दौरान उन्होंने मिर्ची बड़ा की तारीफ भी की। इसके बाद वे वहां से रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश