Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- प्रेमी के साथ रहना चाहती थी प्रेमिका, शराब पिलाकर नदी में फेंका, डूबने से माैत
जालौन, 09 जुलाई (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने उत्तराखंड के भीमताल में हुई एक महिला की हत्या के मामले में आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घाेषित है।
कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि आरोपित अभिषेक श्रीवास्तव को जालौन के सातमील उरई रोड से पकड़ा गया है। पुष्पा देवी(30) उसके गांव की रहने वाली थी। अभिषेक दिल्ली के एक होटल में काम करता था। वह जब भी गांव आता ताे पुष्पा के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। 27 मई को पुष्पा अपने घर से निकलकर दिल्ली में अभिषेक के पास पहुंच गई। पुष्पा ने पति और बच्चों को छोड़कर अभिषेक के साथ रहने की जिद की। अभिषेक यह जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता था। आरोपित पुष्पा को नैनीताल जिले के भीमताल ले गया। 6-7 जून की रात करीब 1:30 बजे उसने पुष्पा को शराब पिलाई। फिर बातचीत के बहाने झील किनारे ले जाकर धक्का दे दिया। नशे की हालत में पुष्पा पानी में डूब गई। सात जून को भीमताल झील से पुष्पा का शव बरामद हुआ। दो दिन बाद परिजनों ने शव की पहचान की। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आराेपित के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा