Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 9 जुलाई (हि.स.)।इन दिनों राशन दुकान संचालकों द्वारा राशन का घोटाला मामला पूरे जिले में चर्चा बनी हुई, वहीं दूसरी तरफ विभाग द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुसौर विकासखंड के कांदागढ़ गांव में शासकीय उचित मूल्य दुकान में वर्ष 2018 में हुए राशन घोटाले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
रायगढ़ पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार सहायक खाद्य अधिकारी अंजनी कुमार राव की शिकायत पर दर्ज मामले में चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन का वितरण न कर 232.38 क्विंटल चावल, 14.53 क्विंटल शक्कर, 4.16 क्विंटल नमक और 1369 लीटर केरोसिन की गड़बड़ी सामने आई। आरोपितों ने शासन की अमानत में खयानत कर आर्थिक हानि पहुंचाई थी।
गिरफ्तार आरोपितों में गौरहरि निषाद (40वर्ष ), टीकेश्वर सेठ (53वर्ष ), प्रशांत सेठ (25वर्ष ) और सोमति सिदार (50वर्ष ) शामिल हैं। जबकि तत्कालीन सचिव कृषचंद कर्ष की मृत्यु हो चुकी है। आरोपितों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है ।मामले में धारा 409, 34 भादवि और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस विवेचना कर रही है। कार्रवाई में पुसौर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव और टीम की अहम भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान