जीआरपी जम्मू में पिपिंग समारोह आयोजित किया गया
जम्मू, 9 जुलाई (हि.स.)। जीआरपी जम्मू में आयोजित एक गंभीर लेकिन महत्वपूर्ण समारोह में शैलेन्द्र सिंह-जेकेपीएस, एसएसपी रेलवे जम्मू के साथ गौरव महाजन, अतिरिक्त एसपी रेलवे जम्मू, डीएसपी शाज़िया अख्तर एसडीपीओ रेलवे जम्मू, डीएसपी शरद डीवाईएसपी जीआरपी लाइन्
जीआरपी जम्मू में पिपिंग समारोह आयोजित किया गया


जम्मू, 9 जुलाई (हि.स.)। जीआरपी जम्मू में आयोजित एक गंभीर लेकिन महत्वपूर्ण समारोह में शैलेन्द्र सिंह-जेकेपीएस, एसएसपी रेलवे जम्मू के साथ गौरव महाजन, अतिरिक्त एसपी रेलवे जम्मू, डीएसपी शाज़िया अख्तर एसडीपीओ रेलवे जम्मू, डीएसपी शरद डीवाईएसपी जीआरपी लाइन्स जम्मू और नियाज़ अहमद एसएचओ पी एस जीआरपी जम्मू ने औपचारिक रूप से जम्मू के हाल ही में पदोन्नत हुए 16 सहायक उप-निरीक्षकों को नई रैंक प्रदान की।

यह आयोजन अधिकारियों की पेशेवर यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ जिसमें उनके अटूट समर्पण, अनुकरणीय सेवा और कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता को मान्यता दी गई। अपनी हार्दिक बधाई देते हुए एसएसपी जीआरपी जम्मू ने अधिकारियों की उनके परिश्रम की सराहना की और उनकी नई रैंकों के साथ बढ़ी हुई जिम्मेदारियों पर जोर दिया।

उन्होंने अपनी सेवा में व्यावसायिकता, सत्यनिष्ठा और नेतृत्व के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के सर्वोपरि महत्व पर जोर दिया। मान्यता के लिए आभार व्यक्त करते हुए पदोन्नत अधिकारियों ने समाज के प्रति पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ सेवा जारी रखने का संकल्प लिया। एसएसपी ने टीम वर्क, नैतिक नेतृत्व और उनकी नई भूमिकाओं में कर्तव्य के प्रति अटूट समर्पण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता