परशुराम महादेव पैदल यात्रा 19 जुलाई को होगी रवाना
जोधपुर, 09 जुलाई (हि.स.)। बाबा परशुराम महादेव पैदल यात्रा को लेकर जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान की बैठक शंकरलाल कच्छवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 19 जुलाई से होने जा रही पैदल यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सचिव प्रमोद कु
jodhpur


जोधपुर, 09 जुलाई (हि.स.)। बाबा परशुराम महादेव पैदल यात्रा को लेकर जोधाणा धर्मार्थ सेवा संस्थान की बैठक शंकरलाल कच्छवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 19 जुलाई से होने जा रही पैदल यात्रा की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सचिव प्रमोद कुमार सांखला ने यात्रा को लेकर अब तक की गई तैयारियों का ब्यौरा पेश किया।

प्रवक्ता जयसिंह कच्छावाहा ने बताया कि 28 वर्षों से जोधपुर से परशुराम महादेव तक पैदल यात्रा निकाली जा रही है। संस्थान द्वारा प्रकाशित पत्रक की पहली प्रति भगवान परशुराम महादेव को समर्पित कर आमंत्रण करने के बाद अब घर-घर जाकर भक्तों को पत्रक देकर यात्रा का निमंत्रण दिया जा रहा है।

कच्छवाहा ने बताया कि 19 जुलाई को शाम छह बजे शिव मन्दिर बनावता का बेरा, चैनपुरा से संघ के अध्यक्ष शंकरलाल कच्छवाहा द्वारा पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा को रवाना किया जाएगा। यह शोभायात्रा विभिन्न मांगों से होते हुए लाल सागर स्थित हनुमानजी के मन्दिर पर पहुंचेगी। यहां रात्रि को भक्ति संगीत संध्या का आयोजन रखा गया है। इस भजन संध्या में राजस्थान के तीन दर्जन से अधिक कलाकार शिरकत करेंगे।

बीस जुलाई को सुबह चार बजे लाल सागर से पैदल यात्रा आगे के लिए प्रस्थान करेगी। बैठक में अध्यक्ष शंकर लाल कच्छावाह, उपाध्यक्ष पुखराज गहलोत, कोषाध्यक्ष जयसिंह कच्छावाह, मेला अधिकारी शिव सिंह कच्छवाहा, मेला संयोजक सुरेन्द्र सिंह चौहान, सचिव प्रमोद कुमार सॉखला, पवन सॉखला, हरिनंदन कच्छवाह, जयदिप कच्छवाह, अनुराग सॉखला, दिनेश सोलंकी, महेन्द्र सिंह राठौड़ उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश