Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 9 जुलाई (हि.स.)। पलामू जिले में जून महीने में 25 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें 19 की मौत हो गयी, वहीं 21 जख्मी हो गए। यह आंकड़ा बुधवार दोपहर चार बजे तक हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निकलकर सामने आया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त समीरा एस ने की। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव से जून महीने में हुई सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी ली। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की अद्यतन स्थिति, ब्लैक स्पॉट, अतिक्रमण सड़क जागरूकता कार्यक्रम पर समीक्षा करते हुए विभिन्न अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। वाहन जांच अभियान की समीक्षा में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जून माह में कुल 770 दो पहिया वाहनों से 11 लाख 61 हज़ार रुपये जुर्माने के रूप में वसूली की गयी है।
उपायुक्त ने तीनों एसडीओ को अपने क्षेत्र अंतर्गत वैसे स्थान जहां आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है और जहां सीसीटीवी लगाने की आवश्यकता बतायी। उपायुक्त ने पाया कि सड़क दुर्घटनाएं के विरुद्ध गुड सेमेरिटन योजना के लाभुक बेहद कम है। उन्होंने सिविल सर्जन को मरीज को हॉस्पिटल लेकर आने वाले व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज कर उसकी विवरणी जिला परिवहन कार्यालय भेजने की बात कही, ताकि उस व्यक्ति को गुड सेमेरिटन योजना से लाभान्वित किया जा सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत सड़क सुरक्षा समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार