Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रभारी मंत्री ने किया वृहद वृक्षारोपण का शुभारम्भ,जिले में लगाये जाएंगे 01 करोड़ पौधे
झांसी, 9 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक पेड़ मां के नाम अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत जनपद में एनएच-44 बीएचईएल के समीप जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया गया। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग उत्तर प्रदेश तथा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति और शासन द्वारा नामित प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं जनपद नोडल अधिकारी चंद्र भूषण सिंह की उपस्थिति में जिलेभर में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई। सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में नागरिकों की सहभागिता से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रतिभाग करते हुए कहा कि प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना हम सभी की नैतिक कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का अंग बनना चाहिए। वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह जल संरक्षण, कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषण, पर्यावरण संतुलन, छाया, फल, औषधीय गुण एवं भवन निर्माण सामग्री के प्रमुख स्रोत हैं। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है। प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में उपस्थित स्कूली बच्चों को प्रकृति से जुड़ने के लिए वृक्षारोपण करने का आव्हान किया और लगाए गए पौधे को अपने परिजन की तरह पालन पालन करने का सुझाव दिया।
जिलाधिकारी मृदुल चैधरी ने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर्यावरणीय उत्तरदायित्व और मातृ सम्मान का अद्भुत संगम है। प्रदेश में 37 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है, 01 करोड़ पौधों के रोपण में झांसी वासियों की सहभागिता है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान की निगरानी ओपन सोर्स सैटेलाइट इमेजिंग से की जाएगी। इससे प्रत्येक क्षेत्र में पौधों की संख्या, वृद्धि एवं जीवित रहने की दर का आंकलन सम्भव होगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन परिसर सहित नगर पंचायत क्षेत्रों में फलदार, औषधीय एवं छायादार पौधों का चयनित रोपण किया गया है। सभी विभागाध्यक्ष, स्वयंसेवी संस्थाएं, ग्राम प्रधान एवं युवा संगठन भी इस महाभियान में योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्या, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल ने भी पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश देते हुए वृक्षारोपण के महत्व को बताया और एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण कर जनपद वासियों को भी वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन लोकभूषण पन्नालाल असर ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया