एनटीपीसी प्रोजेक्ट के तहत वेलफेयर एसटी हॉस्टल में लगाए गए ढ़ाई सौ पौधे
भागलपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय क्षेत्र स्थित बिहार सरकार के कल्याण विभाग से संचालित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संख्या तीन में बुधवार को एनटीपीसी कहलगांव के पर्यावरण संरक्षण प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में परिसर
पौधा लगाते लोग


भागलपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय क्षेत्र स्थित बिहार सरकार के कल्याण विभाग से संचालित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संख्या तीन में बुधवार को एनटीपीसी कहलगांव के पर्यावरण संरक्षण प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में परिसर की खाली पड़ी जमीन पर करीब ढ़ाई सौ छायादार और फलदार पौधे लगाए गए।

हॉस्टल परिसर में मोहिगिनी, अर्जुन, सागवान, आम, आंवला, अमरुद, जामुन, कदम आदि पौधे लगाए गए। छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर की मौजूदगी में प्रोजेक्ट ऑफिसर पीजी बॉटनी विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विवेक कुमार सिंह ने पहले चरण में करीब ढ़ाई सौ पौधे लगवाये। इस मुहिम के तहत लगाए गए पौधों की तीन साल तक देखभाल प्रोजेक्ट ऑफिसर की निगरानी में किया जाएगा। समय समय पर पौधों की सिंचाई, साफ-सफाई और देखरेख की जाएगी।

पौधरोपण के पश्चात छात्रावास अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर और प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ विवेक कुमार सिंह ने हॉस्टल परिसर के प्लांटेशन स्थल का जायजा लिया। छात्रावास अधीक्षक डॉ दिनकर ने बताया की हर परिसर हरा परिसर की तर्ज पर हॉस्टल परिसर को विकसित किया जा रहा है। हॉस्टल परिसर की खाली पड़ी जमीन पर सघन पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है।

एनटीपीसी प्रोजेक्ट के तहत अब तक कैम्पस में करीब ढ़ाई सौ पौधे लगाए जा चुके हैं। दूसरे चरण में और भी पौधे लगाए जायेंगे। मौके पर डॉ विवेक कुमार सिंह ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए कहा की स्वच्छ वातावरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण एक बेहतर विकल्प है। इसे बढ़ावा दें। इस अवसर पर हॉस्टल के छात्र गौतम कुमार, मधुकांत कुमार के अलावे कर्मी शीष पासवान, पवन कुमार, छोटू कुमार, किशोर पासवान आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर