Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 जुलाई (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी जिले के न्यू उस्मानपुर इलाके में एक युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के सगे छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, छह जुलाई को न्यू उस्मानपुर स्थित ई-75, तीसरा पुस्ता पर एक किराए के मकान के अंदर सड़ी गली अवस्था में एक पुरुष का शव बरामद हुआ था। मकान अंदर से बंद था।
जांच में मृतक की पहचान मोहम्मद इदरीश (35) के रूप में हुई। पुलिस ने
हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान के पुलिस ने आरोपित इरशाद आलम (22) को बिहार से गिरफ्तार किया।
जांच में पता चला कि आरोपित मृतक का सगा छोटा भाई है।
पूछताछ में आरोपित ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह उसका बड़े भाई मोहम्मद इदरीश से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था, जो बढ़ते-बढ़ते हत्या तक पहुंच गया। उसने मौके पर चाकू से हमला कर इदरीश की हत्या कर दी और दरवाजे को अंदर से बंद कर फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी