एनडीए सरकार ने 'युवा आयोग' का गठन कर युवाओं को दी नई उड़ान : राजीव रंजन साह
सहरसा, 9 जुलाई (हि.स.)। बिहार सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बिहार युवा आयोग के गठन को कैबिनेट से मंजूरी दे दी है।यह आयोग राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने, उन्हें रोजगार योग्य बनाने और उनकी शिक्षा व कौशल विकास से जुड़ी नीतियों को और प्रभावशाली बनान
युवा आयोग


सहरसा, 9 जुलाई (हि.स.)। बिहार सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बिहार युवा आयोग के गठन को कैबिनेट से मंजूरी दे दी है।यह आयोग राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने, उन्हें रोजगार योग्य बनाने और उनकी शिक्षा व कौशल विकास से जुड़ी नीतियों को और प्रभावशाली बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।यह आयोग सरकार को युवाओं से जुड़े मुद्दों पर सुझाव देगा। विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों को और मजबूत करेगा।यह फैसला न सिर्फ नीति निर्माण को युवा केंद्रित बनाएगा, बल्कि बिहार के भविष्य को नई दिशा भी देगा।

भाजपा जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने युवाओं के लिए “युवा आयोग का गठन करने लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,विजय कुमार सिन्हा,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े जी का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा की युवा भारत का मजबुत स्तंभ युवा बिहार की ओर अग्रसर है।युवा आयोग का गठन कर सरकार युवाओं को सशक्त और सक्षम बनाना का काम करेंगी।

भाजपा जिला मंत्री श्री साह ने कहा की बिहार की नीतीश -सम्राट की सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बिहार के सरकारी नौकरी मे सीधी भर्ती में 35% आरक्षण अब केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं को देने का फैसला लिया है।यह निर्णय न केवल महिलाओं को समान अवसर और आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा, बल्कि बिहार के सामाजिक ताने-बाने को और भी मजबूत करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार