Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 09 जुलाई (हि.स)। केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को नई दिल्ली के नौरोजी नगर स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में एमएसटीसी लिमिटेड के नए कॉरपोरेट कार्यालय का उद्घाटन किया। कुमारस्वामी ने एमएसटीसी की डिजिटल सेवाओं की दिशा में अहम कदम उठाते हुए उपकरण ई-पोर्टल लॉन्च किया।
केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने इस अवसर पर प्रौद्योगिकी-संचालित लोक सेवा के एक आदर्श के रूप में एमएसटीसी की क्षमता पर प्रकाश भी डाला। उन्होंने कहा कि एमएसटीसी केवल एक संस्थागत संपत्ति नहीं है, यह इस बात का प्रतीक है कि कैसे प्रौद्योगिकी और शासन मिलकर राष्ट्र की सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस्पात मंत्रालय एमएसटीसी को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि यह देश की विकासयात्रा में और भी बड़ी ज़िम्मेदारियां उठा रहा है।
केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि एमएसटीसी का यह कदम मोदी सरकार के सुधार एजेंडे को रणनीतिक बढ़ावा देता है। कुमारस्वामी ने कहा कि दिल्ली के नीति केंद्र में नए कार्यालय की स्थापना से एमएसटीसी को अंतर-मंत्रालयी समन्वय और राष्ट्रीय हितधारकों तक बेहतर पहुंच प्राप्त होगी। इस रणनीतिक निकटता से देशभर में संसाधन प्रबंधन और खरीद के मंचों में इसकी भागीदारी और मज़बूत होने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर