Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 9 जुलाई (हि.स.)। जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने आज जम्मू प्रांत के विभिन्न जिलों के पीसीसी समन्वयकों की एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें संगठनात्मक मामलों और गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी संसद सत्र की पूर्व संध्या पर आने वाले दिनों में राज्य का दर्जा बहाली के आंदोलन को तेज़ करने हेतु भविष्य की रणनीति तैयार की गई।
बैठक की अध्यक्षता पीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने की जबकि वरिष्ठ नेताओं ने भी इसमें भाग लिया। बैठक में विभिन्न जिलों में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जय हिंद सभा और जय हिंद यात्रा कार्यक्रमों और जिला एवं ब्लॉक समितियों के प्रदर्शन और कामकाज की स्थिति की समीक्षा की गई।
इसमें शामिल होने वालों में रमन भल्ला-कार्यकारी अध्यक्ष; चौ. लाल सिंह-पूर्व सांसद, मूला राम-पूर्व मंत्री, ठाकुर बलवान सिंह-पूर्व विधायक, रविन्द्र शर्मा-मुख्य प्रवक्ता, योगेश साहनी-पूर्व मंत्री, बलबीर सिंह-पूर्व विधायक, जहाँगीर मीर-पूर्व विधायक, वेद महाजन-पूर्व विधान परिषद सदस्य, यशपाल कुंडल-पूर्व मंत्री, नरेश गुप्ता-पूर्व विधान परिषद सदस्य, दीना नाथ भगत-पूर्व विधायक और चौ. साईं रशीद-डीडीसी प्रमुख थे।
बैठक में राज्य का दर्जा बहाल करने के आंदोलन को तेज़ करने के लिए पार्टी के चल रहे आंदोलन हमारी रियासत, हमारा हक के लिए सहयोग और समर्थन प्राप्त करने हेतु एक व्यापक संपर्क कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया। पार्टी ने आगामी 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसदीय सत्र की पूर्व संध्या पर आंदोलन को तेज़ करने का निर्णय लिया ताकि केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने और जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए विधेयक पारित करने के लिए मजबूर किया जा सके। बैठक में सर्वसम्मति से ज़िला, ब्लॉक और बूथ समितियों को मज़बूत करने और जहाँ भी आवश्यक हो बिना किसी देरी के समितियों का कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने गतिविधियों और कार्यक्रमों की निगरानी के लिए ज़िला समन्वयकों के प्रयासों की सराहना की और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। कर्रा ने वरिष्ठ पदाधिकारियों और नेताओं से पार्टी मुख्यालय और विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने, जन समस्याओं को सुनने और उजागर करने के लिए नियमित रूप से जाने का भी आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह