Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 09 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार की पहल “अपना विद्यालय” के तहत जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा द्वारा गोद लिए गए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगली का बुधवार को उन्होंने पुनः निरीक्षण किया गया। उपायुक्त नियमित रूप से विद्यालय भ्रमण कर न केवल आधारभूत सुविधाओं का अवलोकन करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्थिति, सोचने की क्षमता और अभिव्यक्ति शैली को भी परखते हैं।
बुधवार को निरीक्षण के दौरान बैरवा ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे। छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जिससे उनकी तैयारी और समझ स्पष्ट रूप से झलक रही थी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “अनुशासन, केंद्रित अध्ययन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। छात्रों को समसामयिक घटनाओं और अपने परिवेश से जुड़े तथ्यों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए, साथ ही प्रत्येक विषय की मौलिक अवधारणाओं की गहरी समझ आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि एक जागरूक, अनुशासित और ज्ञानसमृद्ध छात्र ही देश और समाज के भविष्य का सच्चा निर्माता बन सकता है।
इस अवसर पर जिला उपनिदेशक उच्च शिक्षा विकास महाजन, नोडल अधिकारी सुधीर भाटिया तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रमिला शर्मा भी उपस्थित रहे।
जिला कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी के दिशानिर्देशानुसार हाईलैंड पब्लिक स्कूल, रुहड़ू सुधेड़ धर्मशाला में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विषय पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया