झूलेलाल साहिब का चालीहा महोत्सव 16 से
जोधपुर, 09 जुलाई (हि.स.)। पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिंधी महिला मंडल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में झूलेलाल साहिब का 40 दिन तक चलने वाला चालीहा महोत्सव 16 जुलाई से श्रद्धा व उमंग के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके तहत प्रतिदिन पूज्य झूल
jodhpur


जोधपुर, 09 जुलाई (हि.स.)। पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिंधी महिला मंडल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में झूलेलाल साहिब का 40 दिन तक चलने वाला चालीहा महोत्सव 16 जुलाई से श्रद्धा व उमंग के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके तहत प्रतिदिन पूज्य झूलेलाल साहिब का बहिराणा साहिब व कई धार्मिक आयोजन होंगे। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल में बैनर का विमोचन किया गया। बैनर विमोचन कार्यक्रम में राम तोलानी, अशोक परवानी, अशोक मूलचंदानी, प्रदीप कोटवानी, नरेश संतलालानी, पूनम मोतियानी तथा काजल भूलचंदानी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश