Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 9 जुलाई (हि.स.)। भारत की पहली मोबाइल टेली रोबोटिक सर्जरी यूनिट एसएसआई मंत्रम ने अपने राष्ट्रीय रोड शो के अंतर्गत बुधवार को अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया। इस दौरान मेडिकल छात्रों और स्वास्थ्य पेशेवरों ने उन्नत रोबोटिक सर्जिकल तकनीक का लाइव डेमो देखा और प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।
यह यूनिट एसएस इनोवेशन इंटरनेशनल द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित की गई है, और यह एसएमएस जयपुर तथा एम्स जोधपुर के बाद अजमेर में भी सफलतापूर्वक प्रस्तुत की गई।
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. शिवकुमार बुनकर ने इस अवसर को इतिहास रचने वाला दिन बताया। उन्होंने कहा, आज हमारे विभाग ने रोबोटिक सर्जरी की कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें अमेरिका से पधारे डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, जो इस तकनीक को विकसित करने वाली कंपनी के संस्थापक हैं, ने स्वयं लाइव डेमो के जरिए तकनीक को समझाया।
डॉ. बुनकर ने उम्मीद जताई कि सरकारी सहयोग से जल्द ही अजमेर में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे गरीबों को भी उन्नत और सुलभ उपचार मिल सकेगा।
वरिष्ठ सर्जन डॉ. अनिल के. शर्मा ने बताया कि पहले सर्जरी में चाकू और ब्लेड से ओपन सर्जरी की जाती थी, फिर हमने दूरबीन सर्जरी की दिशा में प्रगति की। आज रोबोटिक सर्जरी युग की शुरुआत हो चुकी है। भविष्य में यह प्रक्रिया मरीजों के लिए अधिक सुरक्षित, सरल और कम कष्टदायक होगी।”
मेड इन इंडिया तकनीक का राष्ट्रीय गौरव
एसएस इनोवेशन इंटरनेशनल की यह मोबाइल यूनिट एसएसआई मंत्रम न केवल स्वदेशी तकनीक का प्रतीक है बल्कि भारत के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को नई दिशा देने वाली एक क्रांतिकारी पहल भी है। रोड शो का उद्देश्य देशभर के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में इस तकनीक को प्रत्यक्ष अनुभव के रूप में प्रस्तुत करना और इसे मेडिकल एजुकेशन का हिस्सा बनाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष