Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 9 जुलाई (हि.स.)। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील में दारमा घाटी के तीजम क्षेत्र में भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई। अतिवृष्टि के कारण थाडी गाड में बना एक मोटर पुल और एक पैदल पुल बह गए। साथ ही, सड़क का 100 मीटर हिस्सा भी पानी के तेज बहाव में वाश आउट हो गया। इससे कई गांवों का संपर्क कट गया।
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि धारचूला क्षेत्र में भारी बारिश से नुकसान की खबर के बाद राजस्व विभाग के साथ राहत एवं बचाव टीम को मौके के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ध्वस्त पुल के साथ ही रास्तों को भी जल्द ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते कई सड़के बंद हो रही है जिन्हें तत्परता के साथ खोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की कोई मानव या पशु हानि नहीं हुई है।
----
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल