हिमाचल विवि के कुलपति ने राहत कोष में दान किया दो दिन का वेतन
शिमला, 09 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने दो दिन का वेतन दान किया है। प्रो. सिंह ने बाढ़ से प्रभा
हिमाचल विवि के कुलपति ने राहत कोष में दान किया दो दिन का वेतन


शिमला, 09 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने दो दिन का वेतन दान किया है।

प्रो. सिंह ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति मिले, यही प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा और बादल फटने की घटनाओं ने प्रदेशभर में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा कि यह समय एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करने का है, खासकर उन लोगों की, जो बेघर हो गए हैं और भोजन जैसी बुनियादी आवश्यकताओं से भी वंचित हैं। प्रो. सिंह ने समाज के सभी वर्गों से आगे आकर सहयोग देने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा