तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर
वाराणसी, 09 जुलाई (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल जेल रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकार
किशोरों की फाइल फोटो


वाराणसी, 09 जुलाई (हि.स.)। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल जेल रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांडेयपुर निवासी आकाश पटेल (17) पुत्र अशोक पटेल, अंश यादव (16) पुत्र अजय यादव और साहिल (16) एक ही बाइक पर सवार होकर तेज गति से सेंट्रल जेल रोड सुअरबड़वा की ओर जा रहे थे। बाइक चला रहा आकाश अचानक संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित बाइक सीधे सड़क के बीचोबीच डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में तीनों किशोरों के सिर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को एम्बुलेंस के जरिए पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया। इलाज शुरू होते ही आकाश पटेल और अंश यादव की मृत्यु हो गई, जबकि साहिल की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है । हादसे की सूचना मिलते ही मृतक और घायल किशोरों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी