Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 9 जुलाई (हि.स.)। खेल जगत में जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन करने वाले पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करें। तत्काल चयन सूची जारी कर 11 सालों (2014-2025) के लम्बे इंतजार को खत्म कर पदक विजेताओं को राहत दे सरकार यह कहना है शिवसेना यूबीटी जम्मू कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का ।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ीयों का सरकारी नौकरी मिलने का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा । सरकार की ओर से एसआरओ 349 में संशोधन के बाद वर्ष 2020 में एसओ 12 के तहत पदक विजेताओं से हर साल 5 राजपत्रित और 25 अराजपत्रित पदों के तहत सरकारी नौकरियां का वादा किया गया था ।
दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू-कश्मीर में सन् 2014 के बाद किसी भी खिलाड़ी को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई है। साहनी ने कहा कि खिलाड़ियों से मिल रही जानकारी के अनुसार कुछ गैर संबद्ध खेल संस्थानों के कारण लगातार सूची जारी होने में विलंब हो रहा है। साहनी ने एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से तत्काल हस्तक्षेप कर बैकलाग चयन जारी करने के निर्देश जारी करने की अपील की है ।
साहनी ने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित विश्व पुलिस और फायर गेम्स 2025 जम्मू-कश्मीर के दो पहलवानों, बानिया मिन और इशाक अहमद ने, अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित विश्व पुलिस और फायर गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक जीते व जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन करने वाले बानिया मिन व इशाक अहमद को बंधाई दी तथा उमर सरकार व पुलिस विभाग से पदोन्नति व नकद ईनामी राशि देने की मांग की है।इस मौके पर संजीव कोहली (कार्यकारी अध्यक्ष) , राज सिंह (अध्यक्ष कामगार) , हैपी विनोद वर्मा (युवा अध्यक्ष जम्मू) उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता