बलरामपुर : जिला पंचायत सीईओ ने गौरलाटा कृषक उत्पादक कंपनी का किया शुभारंभ
बलरामपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। ग्रामीण कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक एवं उचित मूल्य दिलाने की दिशा में बाजार उपलब्धता के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा कंपनी एक्ट में पंजीकृत गौरलाटा कृषक उत्पाद
जिला पंचायत सीईओ ने गौरलाटा कृषक उत्पादक कंपनी का किया शुभारंभ


बलरामपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। ग्रामीण कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक एवं उचित मूल्य दिलाने की दिशा में बाजार उपलब्धता के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा कंपनी एक्ट में पंजीकृत गौरलाटा कृषक उत्पादक कंपनी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इसका उद्देश्य किसानों को उनके उपज का बेहतर मूल्य दिलाना और उन्हें उन्नत कृषि तकनीक से जोड़ना है।

इस अवसर पर आज बुधवार काे कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्यों से कुसमी के कृषि उत्पाद एवं मार्केटिंग की जानकारी ली गई तथा कृषि उत्पादों के मूल्य बढ़ाने के लिए आवश्यक पहल करने के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। कंपनी को सशक्त एवं लाभकारी बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसमें जोड़ने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ कुसमी, बिहान के अधिकारी-कर्मचारी के निदेशक मंडल के सदस्य एवं समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय