जोगी नवादा गोलीकांड में आरोपितों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज
आरोपित टिंकू और सौरभ राठौर पर गैंगस्टर की गाज, गोलीकांड में खुला अपराध साम्राज्य
सौरभ राठौर, टिंकू राठौर (भाजपा नेता का भतीजा), लालू पटेल उर्फ शिवराज, संतोष साहू राठौर, आकाश राठौर उर्फ कल्लू और शिवम राठौर


बरेली, 09 जुलाई (हि.स.)। जोगी नवादा गोलीकांड में आरोपितों टिंकू राठौर और सौरभ राठौर समेत गिरोह के छह साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत बुधवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बारादरी के जोगी नवादा के सौरभ राठौर एक सक्रिय और खतरनाक गिरोह का सरगना है, जिसके गिरोह के सदस्य शहर के अलग-अलग हिस्सों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। बारादरी पुलिस ने इस गिरोह के सरगना सौरभ राठौर समेत शिवम राठौर, आकाश राठौर उर्फ कल्लू, विशाल राठौर उर्फ भूरा, लालू पटेल उर्फ शिवराज, टिंकू राठौर और संतोष साहू राठौर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।

सरेआम फायरिंग से मचाई थी दहशत

उल्लेखनीय है कि 9 दिसंबर 2024 को चौकी जोगी नवादा क्षेत्र में होलिका दहन स्थल के पास सौरभ राठौर और उसके साथियों ने लखन राठौर और प्रेमपाल राठौर पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। मौके पर जमा भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। इस घटना के बाद थाना बारादरी में आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

लंबे समय से चला आ रहा है अपराध का सिलसिला

पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि गैंग लीडर सौरभ राठौर के खिलाफ हत्या की कोशिश, अवैध हथियार, मारपीट और दंगा जैसे गंभीर मामलों में करीब एक दर्जन से ज्यादा केस पहले से दर्ज हैं। वही, गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी संगीन धाराओं में केस दर्ज है। इनमें से कई मामले अब भी अदालत में विचाराधीन हैं।

पुलिस ने कसा शिकंजा, संपत्ति की जांच भी शुरू

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के तहत कार्रवाई की गई है। गिरोह के अपराधों को देखते हुए एसपी क्राइम और एसएसपी से अनुमोदन लेकर केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब गिरोह की अवैध कमाई के स्रोत और चल-अचल संपत्तियों की भी जांच कर रही है। जल्द ही कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार