किसानों को अनुदान पर मिला 55 अरहर मिनिकिट
पूर्वी सिंहभूम, 9 जुलाई (हि.स.)। जिला स्थित जमशेदपुर प्रखंड के गुरमा गांव, बड़ाबांकी पंचायत में बुधवार को किसानों के बीच अरहर बीज मिनिकिट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर पंचायत के
बीज पाने वाले किसान


पूर्वी सिंहभूम, 9 जुलाई (हि.स.)। जिला स्थित जमशेदपुर प्रखंड के गुरमा गांव, बड़ाबांकी पंचायत में बुधवार को किसानों के बीच अरहर बीज मिनिकिट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया राकेश मुर्मू, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रबीर कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक लक्ष्मी सोरेन सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

कृषि विभाग की ओर से किसानों को यह बीज शत-प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। अरहर मिनिकिट का एक पैकेट चार किलोग्राम का है। कार्यक्रम के दौरान 55 किसानों के बीच यह बीज वितरित किया गया। जमशेदपुर प्रखंड में कुल 130 मिनिकिट का वितरण होना है। इसके लिए किसानों का चयन कर लिया गया है। शेष किसानों को भी जल्द किट वितरित कर दी जाएगी।

जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरूआ ने बताया कि आत्मा अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और पोषण मिशन योजना के तहत जिले के सभी 11 प्रखंडों में कुल 2250 अरहर मिनिकिट का वितरण किया जाएगा। सभी प्रखंडों को उनका लक्ष्य उपलब्ध करा दिया गया है ताकि किसानों को समय पर बीज मिल सके और उत्पादन बढ़ाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक