Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 9 जुलाई (हि.स.)।जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बुधवार को जनपद मुख्यालय स्थित जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से संवाद किया और कहा कि पुस्तकालय को आधुनिक व सुविधायुक्त बनाकर विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरक अध्ययन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने पुस्तकों की सूची (कैटलॉग) नहीं पाए जाने पर नाराज़गी जतायी और 14 दिन के अंदर पुस्तकों को सुव्यवस्थित करने के लिए डिजिटल कैटलॉग बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को पाठकों की सुविधा हेतु फोटोकॉपी मशीन उपलब्ध कराने एवं ग्रुप डिस्कशन के लिए एक समर्पित कॉन्फ्रेंस रूम विकसित करने को भी कहा। साथ ही उन्होंने ई-लाइब्रेरी की स्थापना की दिशा में आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
विद्यार्थियों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिये कि पुस्तकालय की समय-सारणी प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक निर्धारित की जाय, ताकि विद्यार्थियों को अधिक समय तक अध्ययन की सुविधा मिल सके। उन्होंने पुस्तकालय को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने हेतु फर्नीचर सुधार तथा अन्य आधुनिकीकरण कार्यों को शीघ्र आरंभ करने पर भी जोर दिया। उन्होंने पुस्तकालय में पानी की व्यवस्था हेतु आर.ओ. वाटर प्यूरीफायर की स्थापना करने को कहा। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उक्तानुसार सभी प्रमुख बिंदुओं पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये। बालिकाओं की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने पृथक वॉशरूम एवं स्वच्छ पेयजल की शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने पुस्तकालय परिसर में टाइल्स सुधार, दरवाजों की मरम्मत, डैम प्रूफिंग, सौंदर्यीकरण, विविध आयामों के अध्ययन कक्ष (डाइवर्स स्पेस), नए टॉयलेट निर्माण, एवं दीवारों पर प्रेरक स्लोगन व पोस्टर लगाए जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि रीना बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह