Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखीमपुर खीरी, 9 जुलाई (हि.स.)। बेरोजगारी, बिजली कटौती कृषि व बाढ़ सहित कई जन समस्याओं को लेकर बुधवार काे लोकसभा धौरहरा से सपा सांसद आनंद भदौरिया के नेतृत्व में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने विलोबी मेमोरियल प्रांगण में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद राज्यपाल को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को सौंपा। ज्ञापन में प्रदेश सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए तत्काल समस्याओं के समाधान की मांग की।
अपने संबोधन में सपा सांसद आनंद भदौरिया ने कहा कि सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 22 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे झूठे साबित हो रहे हैं हैं। अघोषित विद्युत कटौती, जर्जर तारों और जलते ट्रांसफार्मरों की वजह से आमजनता परेशान है। घंटे की लाइट कटौती की जा रही है। नई आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बड़ी संख्या में संविदा विद्युतकर्मियों की छंटनी की गई है, जिससे वे बेरोजगार हो गए हैं। संविदा कर्मचारियों का यह शोषण लगातार जारी है। इसके साथ ही ग्रामीण गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के बाद भारी भरकम बिल भेजकर भी शोषण हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि गरीबों के एक किलोवाट कनेक्शन का बिल माफ किया जाए।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर के फैसले को शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन बताया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कि सरकार स्कूलों को बंद कर गरीबों के बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है।
खाद की किल्लत को कृत्रिम संकट बताया गया है। किसानों को कालाबाजारी और नकली खाद से परेशान बताया गया है तथा खाद की गारंटी सुनिश्चित करने की मांग की गई है। जल जीवन मिशन को भ्रष्टाचार ग्रस्त योजना बताते हुए इसकी जांच कराने की मांग की गई है, कहा कि पानी की टंकियों का फटना और सड़कों को बर्बाद करना इस योजना की असफलता का प्रमाण है।
आवारा पशुओं की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा गया कि इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं और आम जन की जान भी खतरे में पड़ गई है। बाढ़ और कटान से प्रभावित क्षेत्रों को राहत देने की मांग की गई है। साथ ही बाढ़ बचाव कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। मनरेगा मजदूरी और निर्माण सामग्री भुगतान में देरी पर चिंता जताते हुए कहा गया कि इससे ग्रामीणों का पलायन बढ़ रहा है। मनरेगा में मजदूरी और विकास कार्यों के लिए धन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रामपाल यादव, पूर्व कस्ता विधयक सुनील भार्गव लाला, पुर्व विधायक आर ए उस्मानी, पूर्व सपा विधायक रामपाल, मोहन बाजपेई सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव