वृद्ध महिला का शव बरामद
कार्बी आंगलोंग (असम), 09 जुलाई (हि.स.)। कार्बी आंगलोंग जिले के बारपथार पुलिस थाना अंतर्गत बोरनिया इलाके से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद होने को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि नागाखोली गांव के पारुला दास (60) नामक महिला पि
वृद्ध महिला का शव बरामद


कार्बी आंगलोंग (असम), 09 जुलाई (हि.स.)। कार्बी आंगलोंग जिले के बारपथार पुलिस थाना अंतर्गत बोरनिया इलाके से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद होने को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि नागाखोली गांव के पारुला दास (60) नामक महिला पिछले दो दिनों से लापता थी। स्थानीय लोगों द्वारा एक महिला का शव धनश्री नदी में शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला का शव बरामद किया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लापता महिला के परिजन पहुंचे। बरामद की गई मृत महिला का शव देखे जाने के बाद कुछ परिजनों ने कहा कि यह शव लापता रूपाली दास का नहीं है, हालांकि अधिकांश लोगों ने शव को रुपाली दास का ही बताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि शव काफी सड़-गल गया है, जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त में दिक्कत हो रही है।

पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मृतका की पहचान करने में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी