Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 09 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने थुनाग में बताया कि जिला में आपदा प्रभावितों के लिए जिला के विभिन्न स्थानों पर 17 राहत शिविर संचालित किए जा रहे हैं, जो कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण तथा दूरदराज क्षेत्र में भी स्थापित किए गए हैं। इन राहत शिविरों का संचालन सरकारी भवनों में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में जिला प्रशासन द्वारा सरकार के सहयोग से प्रभावित लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि जिला मंडी में आई इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में कई स्वयंसेवी संस्थाओं तथा समाज सेवियों द्वारा प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि जो भी संस्था या व्यक्ति इस आपदा की घड़ी में प्रभावितों की सहायता के लिए अपना योगदान देना चाहता हो, वह डीसी मंडी के अधिकारिक फेस बुक पेज पर दिए हुए क्यूआर कोड के माध्यम से या जिला रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से अपना योगदान दे सकता है।
उन्होंने बताया कि यदि कोई भी संस्था या व्यक्ति खाने का सामान या अन्य घरेलू सामग्री का दान करना चाहते हैं, वे भ्यूली स्थित विपाशा सदन या जिला में संचालित राहत शिविर में ऐसी सामग्री दे सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त जो भी इस आपदा में श्रमदान करना चाहते हैं, वे उपायुक्त कार्यालय मंडी या संचालित राहत शिविर में इंसीडेंट कमांडर से भी संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने समाज के सभी वर्गो के लोगों से आग्रह किया कि वह प्राकृतिक आपदा की घड़ी में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आगे आएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा