Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 09 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के बीच बुधवार को सराज पहुंचकर आपदा से हुई तबाही का मंजर देखा। लोगों के मुरझाये चेहरे, क्षतिग्रस्त मकान और उनकी पीड़ा देखकर मुख्यमंत्री का मन द्रवित हो उठा। उन्होंने बगस्याड, सरण, थुनाग, पाण्डवशिला, कुथाह व जंजैहली में ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर संपदा को हुए नुकसान का जायजा लिया। भारी बारिश के बावजूद गांव-गांव पहुंचे मुख्यमंत्री न रुके न थके।
उन्होंने बेटियों को दुलार दिया, छोटे बच्चों को पुचकारा, जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और जिन्होंने अपनों को खोया है उन्हें ढांढस बंधाया। राहत कार्यों में जुटे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सरकारी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों व वालंटियर की हौसलाफजाई की। उन्हें खुद को सुरक्षित रखते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने और हर घर तक बिजली, पानी और सड़क की पहुंच सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री को इस दुख की घड़ी में अपने बीच पाकर आपदा प्रभावितों को सुकून मिला। राहत शिविरों में रह रहे लोगों ने मुख्यमंत्री को तबाही कैसे हुई इस बारे में बताया और आँखों देखी सुनाई। सड़कों, बिजली ढांचे और पानी की योजनाओं को हुए भारी नुकसान को देखकर उन्होंने अधिकारियों को साथ-साथ ही निर्देश दिए कि पुनर्निर्माण के लिए कमर कस लें। सेब सीजन आने से पहले गांवों तक सड़कों को सुचारू किया जाए। जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति राहत सामग्री से वंचित न रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा