पुलिस ने होमस्टे में बरामद किया चिट्टा, दो गिरफ्तार
शिमला, 09 जुलाई (हि.स.)। राजधानी शिमला में नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस की विशेष सेल ने दो व्यक्तियों को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 45.350 ग्राम चिट्टा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 44 हजार रुपये न
Crime


शिमला, 09 जुलाई (हि.स.)। राजधानी शिमला में नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस की विशेष सेल ने दो व्यक्तियों को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 45.350 ग्राम चिट्टा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 44 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई न्यू शिमला थाना अंतर्गत कनलोग स्थित एक होमस्टे में की गई जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को काबू किया।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान 50 वर्षीय अतुल बोहरा निवासी पाइन व्यू, कनलोग, शिमला और 37 वर्षीय महेश ठाकुर निवासी लोअर सिमेट्री, संजौली, शिमला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अतुल बोहरा पाइन व्यू कनलोग में वर्ष 2018 से एक निजी होमस्टे का संचालन कर रहा था। पुलिस को इनपुट मिला था कि इस होमस्टे में नशे का अवैध कारोबार चल रहा है। इसके आधार पर विशेष सेल ने यहां दबिश दी।

दबिश के दौरान पुलिस ने होमस्टे की तलाशी ली और मौके से 45.350 ग्राम चिट्टा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा 44 हजार रुपये की नकदी बरामद की। यह रकम नशे की बिक्री से अर्जित होने की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार से जुड़े हुए थे और पर्यटकों व स्थानीय युवाओं को चिट्टा बेचते थे।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यू शिमला थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बुधवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज किया गया है। विशेष सेल और थाना स्तर की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी क्षेत्र से क्यों न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा