Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 9 जुलाई (हि.स.)। स्पेशल टास्क फोर्स ने चीनू पंडित गैंग के दो बदमाशों काे उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वे बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे। बदमाशों से पुलिस ने तीन पिस्टल और एक तमंचा भी बरामद किया है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ के निर्देश पर वांछित चल रहे ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्पेशल टास्क फोर्स संगठित अपराध व संगीन अपराधों में लिप्त अपराधियों की निगरानी भी कर रही है। इसी क्रम में जनपद हरिद्वार की रूड़की उपकारागार में निरूद्ध कुख्यात अपराधी विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित पुत्र सुदेश शर्मा, निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार जो पिछले कई वर्षो से जेल में निरूद्ध है। जिस पर हत्या व हत्या का प्रयास, अपहरण जैसे जघन्य अपराधों के लगभग 30 से अधिक मुकदमें दर्ज है। वह अपराधिक गैंग को संचालित करता है।
वर्ष 2014 में रूड़की उपकारागार के बाहर हुए गैंगवार में चीनू पण्डित गैंग के तीन व्यक्तियों की गैंगवार में हत्या हो गई थी, जिसका बदला चीनू पण्डित ने निकट भविष्य में अपने गैंग के माध्यम से लेने की गोपनीय सूचना विश्वसनीय सूत्रों व मुखबीरों से प्राप्त हो रही थी। एसटीएफ को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि चीनू पंडित पैराल पर जेल से बाहर आने वाला है और जेल से बाहर आकर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। इस पर एसटीएफ ने मैनुअली सूचना तंत्र को सक्रिय किया। जिस पर दाे बदमाशों को कल देर रात्रि थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून क्षेत्र से मय असलहों के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपितों में समर्थ पंवार उर्फ सागर पुत्र घनश्याम सिंह पंवार, उम्र 26 वर्ष, निवासी वी-86 हकीकत नगर थाना सदर सहारनपुर उप्र हॉल निवासी किरायेदार हरीश पाल लेन नम्बर 03 अलकनन्दा एन्क्लेव ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर देहरादून और संजय नेगी पुत्र सरपंच नेगी, निवासी ग्राम धारकोट, पट्टी जाखनीधार, थाना लम्बगांव टिहरी शामिल हैं। आरोपितों से पुलिस ने 03 पिस्टल मय 08 जिंदा कारतूस, 01 तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस बरामद किया।
पुलिस टीम में निरीक्षक अबुल कलाम, निरीक्षक यादवेन्द्र बाजवा, उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, विद्यादत्त जोशी, अपर उप निरीक्षक संजय मेहरोत्रा, देवेन्द्र भारती, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, देवेन्द्र मंमगाई, बृजेन्द्र चौहान, महेन्द्र नेगी, सुधीर केसला, कांस्टेबल रवि पंत, मोहन असवाल, गोविन्द बल्लभ शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल