विकास योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाना सुनिश्चित करें : डॉ. सरमा
- चिरांग में योजनाओं की समीक्षा बैठक में बोले मुख्यमंत्री - चम्पा नदी पर चार नए पुल बनेंगे : मुख्यमंत्री गुवाहाटी, 9 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज चिरांग जिले का दौरा कर जिले में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति क
चिरांग में योजनाओं की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।


चिरांग में योजनाओं की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा।


- चिरांग में योजनाओं की समीक्षा बैठक में बोले मुख्यमंत्री

- चम्पा नदी पर चार नए पुल बनेंगे : मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 9 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज चिरांग जिले का दौरा कर जिले में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिला आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने आयुक्त जतिन बोरा को निर्देश दिया कि जिले में सरकार की सभी विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए।

मुख्यमंत्री ने 'ओरुणोदय 3.0', 'मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान', 'मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान' और राशन कार्ड वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए।

सीएमएएए के तहत वर्तमान में जिले में 406 लाभार्थी शामिल हैं, जिसे बढ़ाकर 1,200 तक किया जाएगा। ओरुणोदय 3.0 योजना में 60 हजार लाभार्थियों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। महिला उद्यमिता अभियान के तहत उन्होंने कहा कि सभी पात्र महिला स्व-सहायता समूहों को योजना में शामिल किया जाए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि 15 अगस्त तक लाभार्थियों की अंतिम सूची तैयार कर ली जाए, ताकि योजनाओं का शीघ्र शुभारंभ किया जा सके। राशन कार्ड वितरण के संदर्भ में उन्होंने सिदली और बिजनी विधानसभा क्षेत्रों से आठ हजार पात्र परिवारों (प्रत्येक से चार हजार) को चिह्नित करने के निर्देश दिए।

संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क मार्गों की समीक्षा करते हुए डॉ. सरमा ने घोषणा की कि चम्पा नदी पर चार पुलों का निर्माण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। 'असम माला' योजना के तहत जिले की कई सड़कों का उन्नयन और निर्माण कार्य किया जाएगा।

पीने के पानी की समस्या पर भी ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार इस दिशा में शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगी।

इस अवसर पर हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री यूजी ब्रह्म, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री कौशिक राय, सांसद जयंत बसुमतारी, विधायक अजय राय, निर्मल कुमार ब्रह्म समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश