भाजपा नेताओं ने विपक्षी पार्टी के बिहार बंद को बताया सुपर फ्लॉप
अररिया 09 जुलाई(हि.स.)। विपक्षी पार्टी की ओर से आह्वान किए गए बिहार बंद को भाजपा नेताओं ने सुपर फ्लॉप करार दिया।विपक्षी पार्टियों के बिहार बंद का किसी तरह का कोई असर नहीं होने की बात भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश कुमार राजू उर्फ बबलू यादव एवं
अररिया फोटो:राजेश कुमार राजू


अररिया फोटो:प्रवीण कुमार


अररिया 09 जुलाई(हि.स.)। विपक्षी पार्टी की ओर से आह्वान किए गए बिहार बंद को भाजपा नेताओं ने सुपर फ्लॉप करार दिया।विपक्षी पार्टियों के बिहार बंद का किसी तरह का कोई असर नहीं होने की बात भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश कुमार राजू उर्फ बबलू यादव एवं भाजपा के विधानसभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने कही।

भाजपा नेताओं ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के बिहार बंद को आम मतदाता ने सिर्फ नकार दिया।भाजपा नेताओं ने कहा कि अररिया जिला सहित बिहार में कही चक्का जाम तो दिखा नही,बल्कि इस जाम के फ्लॉप होने से एक बात साफ हो गई कि विपक्ष का दिमाग और सत्ता प्राप्ति का अभियान पूरी तरह जाम हो गया है।

विधानसभा प्रभारी कुमार ने कहा कि राजद सहित इंडी गठबंधन उनकी मंडली को सिर्फ अराजकता में विश्वास है।मतदाता पुनरीक्षण में इनकी झूठ की खेती को मतदाता सिरे से खारिज कर चुनाव आयोग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान को एक तरह समर्थन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर