Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 09 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और बादल फटने व भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति का निरीक्षण किया। नड्डा ने मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र स्थित सैंज पंगलियूर बागा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से बात की। उन्होंने थुनाग में भी आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और लोगों से बात की साथ ही उन्होंने करसोग और धर्मपुर में हुए नुकसान पर भी चिंता व्यक्त की।
इस दौरान जेपी नड्डा ने साथ हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद थे। जेपी नड्डा ने सबसे पहले मंडी जिला के सुंदरनगर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन से राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए और हर प्रभावित व्यक्ति तक सरकार की सहायता शीघ्र पहुंचे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ पूर्ण समन्वय में कार्य कर रही है और आवश्यक संसाधन समय पर मुहैया कराए जा रहे हैं। तत्पश्चात उन्होंने मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र स्थित सैंज पंगलियूर बागा गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों से भेंट की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा