Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 09 जुलाई (हि.स.)। धोखे से मोबाइल पोर्ट कर बैंक के रजिस्टर्ड नंबर के माध्यम से 3 लाख 73 हजार 812 रूपये की अवैध निकासी करने वाला साइबर फ्रॉड राकेश कुमार को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध थाना में महलगांव थाना क्षेत्र के भूना, मजगांवा वार्ड संख्या आठ के रहने वाले 23 वर्षीय राकेश कुमार पिता मोतीलाल साह को गिरफ्तार किया है।इस बात की जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में दी।
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार राकेश कुमार के पास से पुलिस ने 20 हजार नगद,एक लैपटॉप,13 आधार और पैन कार्ड,पांच बैंकों के चेकबुक,छह पासबुक और छह विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड को बरामद किया है।बरामद समान में राकेश कुमार के सेम नाम से दो पैन कार्ड मिला है,जिसकी जांच किए जाने की बात कही।एसपी ने बताया कि सामान्यतया एक आदमी का एक ही पैन कार्ड होता है लेकिन इन्होंने दो पैन कार्ड बनवाया है।
मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि 16 जून 2025 को महलगांव थाना क्षेत्र के भूना मजगांवा वार्ड संख्या 8 के रहने वाले 29 वर्षीय मानिक चंद साह पिता सुद्दू साह ने साइबर थाना में कांड 18/25 दर्ज कराया था।जिसमें उन्होंने 30 मई 2025 से 2 जून 2025 तक में एक्सिस बैंक खाता संख्या 920010070822904 से 3 लाख 73 हजार 812 रूपये अवैध निकासी कर लेने की शिकायत दर्ज कराया था।मामले को लेकर साइबर डीएसपी राजिया सुल्ताना की अगुवाई में साइबर थाना की एक टीम का गठन की गई थी।टीम के द्वारा बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट,संदिग्ध मोबाइल नंबर की तकनीकी विश्लेषण के साथ एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायत की आलोक में राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। राकेश कुमार से पुलिस ने गहन पूछताछ की,जिसके बाद घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए साइबर फ्रॉड की पूरी कहानी पुलिस को बताई।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राकेश कुमार दुकान चलाता है और उनके दुकान में मानिक चंद साह अपनी मोबाइल चार्ज करने के लिए दिया था।इसी दौरान राकेश ने उसके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को पोर्ट कर लिया।पोर्ट के समय ओटीपी मांगे जाने पर उन्होंने ही ओटीपी बताकर नंबर को पोर्ट कर लिया।पोर्ट किए हुए मोबाइल सीम को पास में रखकर रजिस्टर्ड उस मोबाइल नंबर से मानिक चंद साह के अकाउंट को पूरी तरह खाली कर दिया।उन्होंने अवैध रूप से निकासी किए गए पैसे से बंधन बैंक का लोन चुकता करने और अन्य में खर्च कर देने की बात पुलिस को बताई।एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार राकेश कुमार के इस साइबर फ्रॉड में उनके दो अन्य साथी भी साथ रहे हैं,जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में साइबर डीएसपी राजिया सुल्ताना,साइबर थाना के एसआई कुंदन कुमार,सरोज कुमार,मनीषा कुमारी,सिपाही अमरजीत पासवान शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर