Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 09 जुलाई(हि.स.)। जिले की बैरगाछी थाना पुलिस ने सब्जी से लदे एक पिकअप वैन से बुधवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया।शराब को सब्जी के आड़ में पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी से तस्करी कर लाया जा रहा था।इसी क्रम में वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने तलाशी के दौरान पिकअप पर सब्जी के आड़ में छिपाकर रखे गए 56 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।
मामले में पुलिस ने झारखंड के रहने वाले सिकंदर कुमार और सूरज साह को गिरफ्तार किया है,जिनसे सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के साथ बैरगाछी थाना पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की है।
पकड़े गए दोनों तस्करों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सीमा से लगे बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में सब्जी के आड़ में विदेशी शराब तस्करी से भेजी जाती है। गिरोह का सरगना सिल्लीगुड़ी में है और एक संगठित गिरोह के द्वारा शराब तस्करी के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है।गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को गिरोह के कई सदस्यों का नाम बताया है।
मामले की जानकारी देते हुए बुधवार को सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि गिरोह के कई सदस्यों के बारे में जानकारी दी गई,जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सिल्लीगुड़ी समेत अन्य स्थानों पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास करेगी।उन्होंने बताया कि सब्जी के आड़ में शराब तस्करी में एक संगठित गिरोह काम करता है।बरामद शराब 56 कार्टन करीबन 504 लीटर बरामद होने की बात उन्होंने कही। उन्होंने बताया कि पुलिस शराब तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को भी खंगाल रही है और जल्द ही मामले में बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर