Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 09 जुलाई (हि.स.)। एसपी भगत सिंह ठाकुर के विशेष प्रयासों से जिला हमीरपुर में आरंभ किए गए ‘वॉर अगेंस्ट ड्रग्स’ यानि ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत वीरवार को यहां टाउन हॉल में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एसपी भगत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सुबह करीब 10ः30 बजे आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा कई विशेषज्ञ नशे की समस्या, इसके दुष्प्रभावों और इस समस्या के निवारण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे। नशे के विरुद्ध जागरुकता पर आधारित वीडियो भी प्रसारित किए जाएंगे।
एसपी भगत सिंह ठाकुर जिला हमीरपुर में चलाए जा रहे ‘वॉर अगेंस्ट ड्रग्स’ यानि ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने सभी जिलावासियों से इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा