Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिर्फ फोटो खिंचवाकर पेश कर दिया बिल
बीरभूम, 09 जुलाई (हि.स.)। सिउड़ी अंतर्गत पाइकपाड़ा के बसंतपुर इलाके में पेयजल परियोजना के नाम पर भारी अनियमितता का आरोप सामने आया है। 2023-24 की पंचदश वित्त आयोग कमीशन योजना के तहत 14 लाख 69 हजार रुपये की जल परियोजना पास की गई थी। इस परियोजना के अंतर्गत बसंतपुर पश्चिमपाड़ा के एक प्राथमिक विद्यालय के पास सबमर्सिबल पंप और जल टंकी का निर्माण प्रस्तावित था। ठेका स्थानीय ठेकेदार साबिर अली को दिया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार ने मौके पर सिर्फ खुदाई के एक वाहन और मजदूरों को लाकर कुछ मिट्टी खुदवाई और उसकी तस्वीरें खिंचवा लीं। इसके बाद किसी तरह की ठोस खुदाई, पत्थर तोड़कर जलस्रोत निकालने या पंप लगाने जैसा कोई कार्य नहीं किया गया।
स्थानीय निवासी मसिबुर रहमान उर्फ डबलू ने बताया है कि सिर्फ खुदाई के नाम पर फोटो लिया गया। कुछ मिट्टी निकाली गई, लेकिन पत्थर तोड़कर पानी निकालने का कोई प्रयास नहीं हुआ। हम चाहते हैं कि काम सही तरीके से हो और तभी बिल का भुगतान किया जाए।
पूरे मामले को लेकर जिला परिषद में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिला परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि बसंतपुर से सामूहिक हस्ताक्षर के साथ शिकायत आई है कि लोगों को पीने का पानी नहीं मिला। काम किए बिना बिल पेश करने की शिकायत आई है। मैंने जिला को जांच का आदेश दिया है।
सिउड़ी जिला परिषद कार्यालय में विरोध से बचने के लिए पहुंचे ठेकेदार साबिर अली ने कहा है कि हमने बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय के पास चार जगहों पर खुदाई की, लेकिन कहीं भी पानी नहीं मिला। हमने सिर्फ खुदाई के लिए ही बिल प्रस्तुत किया है। हमें अब तक कोई भुगतान नहीं हुआ है।
इस पूरे मामले की जांच करने की आदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय