Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 09 जुलाई(हि.स.)। फारबिसगंज तेरापंथ भवन में बुधवार को तेरापंथ धर्म संघ के आद्य प्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु की त्रिशताब्दी जन्म वर्ष भिक्षु चेतना वर्ष के रूप में मनाया गया कार्यक्रम दो सत्र में हुआ। त्रिशताब्दी के शुभारंभ के प्रथम प्रातः कालीन सत्र में ओम भिक्षु जय भिक्षु का जाप तथा भिक्षु महाराज प्रगट्या जी भरत खेतर में की ढाल का समवेत स्वर में गायन किया गया। तत्पश्चात निर्मल मरोठी ,अनूप बोथरा, दीपक समदरिया ,उपासिका प्रभा सेठिया एवं सुधा बोथरा ,समता दुगड़ ऋषभ सिंघी ,भाग्यश्री डागा हर्षा सेठिया सभी ने अपने भावों को गीतिका कविता एवं भिक्षु स्वामी की जीवनी के माध्यम से प्रस्तुति दी।
आचार्य श्री भिक्षु के त्रि शताब्दी जन्म वर्ष के दूसरे सत्र में सांयकालीन धर्म जागरण का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें ललित डागा,सुमित डागा,हेमंत गोलछा एवं आशीष बैद ने अपनी अपनी गीतिका की प्रस्तुति दी। वही ज्ञानशाला के छोटे बालक आर्यन जैन के द्वारा आचार्य श्री भिक्षु के ऊपर एक कविता की प्रस्तुति भी दी गई। कन्या मंडल से नेहा दूधेड़िया, प्रिया डागा,भाग्यश्री डागा,हर्ष सेठिया एवं पलक बैगानी के द्वारा गीतिका की प्रस्तुति दी गई।
सांयकालीन कार्यक्रम के दूसरे सत्र में तेरापंथ महिला मंडल सत्र 2025- 27 की नव निर्वाचित अध्यक्षा समता दुगड़ के साथ उनकी कार्य समिति की टीम का शपथ ग्रहण समारोह भी जैन संस्कार विधि के द्वारा रखा गया। जिसमें जैन संस्कारक के रूप में महासभा के संवाहक अनोप बोथरा ने बहुत ही बखुबी से सभी जैन मंत्रों का विधिवत उच्चारण करते हुए इस कार्यक्रम को संपादित किया। पूर्व अध्यक्षा सरिता सेठिया के द्वारा समता दुगड़ को नई अध्यक्षा के रूप में शपथ दिलायी। तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्षा ने अपनी पूरे कार्यकारिणी टीम को शपथ दिलाया।कन्या मंडल में नवनिर्वाचित संयोजिका हर्षा सेठिया एवं उपसंयोजिका पलक बैगानी को भी शपथ दिलाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर